दारुल उलूम के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल किया फर्जी फतवा,

सहारनपुर के देवबंद दारुल उलूम के नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्जी फतवा वायरल किया गया है। जिसमें समाज में विद्वेष की भावना को भड़काने का प्रयास किया गया है। मौलाना गयूर शेख के नाम से वायरल फतवे का संज्ञान लेते हुए संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी बनारसी ने पुुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।


दूसरे समुदाय की बस्तियों और गांवों में मिलावटी सामग्री बेचने का आह्वान करने वाला दारुल उलूम का फर्जी फतवा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग स्क्रीन शॉट लेकर इसे फेसबुक आदि साइटों पर वायरल कर रहे हैं। जिसको लेकर यूजर्स दारुल उलूम के प्रति आपत्तिजनक कमेंट कर रहे हैं।

घृणा फैलाने वाले फतवे में भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मौलाना गयूर शेख के नाम से ट्वीटर पर फतवा के नाम से की गई पोस्ट का संज्ञान लेते हुए संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी बनारसी ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

उधर, दारुल उलूम के फतवा विभाग ने फतवे को फर्जी करार दिया है। संस्था के जिम्मेदारों का कहना है कि यह दारुल उलूम और फतवा विभाग को बदनाम करने का षड्यंत्र है। उधर, इंस्पेक्टर यज्ञदत्त शर्मा का कहना है कि मामले उनका संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।