अस्पताल में नमूने लेने गई टीम से अभद्रता, हंगामा, एसपी ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

आगरा में नामनेर स्थित हॉस्पिटल में शुक्रवार को हंगामा हो गया। हॉस्पिटल के चिकित्सक पिता-पुत्र कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नमूने लेने गई थी।


कुछ कर्मचारी और लोगों ने टीम का सहयोग नहीं किया और अभद्रता करने लगे। इस पर पुलिस बुला ली गई। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने लोगों को समझाया और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी इसके बाद ही लोग नमूने देने के लिए तैयार हुए।

नामनेर स्थित एक हॉस्पिटल के चिकित्सक पिता-पुत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बृहस्पतिवार को पुष्टि हुई थी। इसके बाद हॉस्पिटल के तकरीबन 125 चिकित्सक, कर्मचारी, तीमारदार और मरीजों को अस्पताल में ही रखा गया है। उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।