लॉकडाउन में सरकारी राहत पाने को उमड़ी भीड़, बैंकों से 15 करोड़ की निकासी

आगरा में सरकारी राहत पाने को शुक्रवार को बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी। लाभार्थियों द्वारा औसतन 15 करोड़ रुपये की निकासी की गई। लॉकडाउन में कमजोर तबके को संकट से उबारने के लिए सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की थी। इस कड़ी में शुक्रवार को खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया। विभिन्न बैंक शाखाओं में भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल डिस्टेंस बनाकर लोगों को पैसा दिया गया।


गरीब कल्याण योजना का पैसा आया
- खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पैसा आया है। औसतन 15 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। - सुरेश राम, एलडीएम

- भीड़ के बावजूद सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। - डीएस ग्रोवर, उपमहाप्रबंधक कैनरा बैंक

- बैंक की लगभग सभी शाखाओं में लाभार्थी पैसा निकालने पहुंचे हैं। - राजेश कुमार रीजनल हेड एसबीआई

- लॉकडाउन के बाद से पैसों की जरूरत बढ़ गयी है, इसलिये खाते से पैसे निकाले हैं। - नीतू देवी, गृहणी

- इस समय गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। सरकारी पैसों से कुछ काम चल पाएगा। - पूरन चंद, उपभोक्ता